Add To collaction

बन सको तो

किसी का सहारा बने,
हो सके तो किसी की मुस्कान बने,
जिनकी नही कोई सुनने वाला,
थोड़ा सा उनके साथ रहे ,
है जो कमजोर उसके लिए ताकत बने,
आसूं देने वाले बहुत है इस दुनिया में,
आप बन सके तो हसने का कारण बने,
न चढ़ा पाए प्रसाद इष्ट को तो कोई गम नही,
भूखे को रोटी खिलाने वाला बने,
टूट जाए अगर रिश्तों की माला,
तो आप पिरोने के लिए धागा बने,
कांटे बहुत है बगिया में,
आप अलकनंद पुष्प बनो,
जिंदगी को तो सब जी रहे है,
आप जिंदगी की ज़िंदादिली बनो।

-- Er. Nishant Saxena "Aahaan" ✍️....



Follow me on Instagram : nishlifequotes

   3
0 Comments